Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम हमले में मारे गए शुभम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी, आतंकवादियों को दी कड़ी चुनौती

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी, आतंकवादियों को दी कड़ी चुनौती

लखनऊ। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को पूरे सम्मान के साथ गुरुवार यानी आज अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्योढ़ी घाट पर शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुभम का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया […]

Advertisement
CM Yogi pay tribute to Shubham
  • April 24, 2025 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

लखनऊ। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को पूरे सम्मान के साथ गुरुवार यानी आज अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्योढ़ी घाट पर शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुभम का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है।

शुभम को दी श्रद्धांजलि

शुभम के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे मुख्यमंत्री योगी शुभम के घर पहुंचे हैं। सीएम ने शुभम को श्रद्धांजलि दी। साथ ही घरवालों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमले में कानपुर का एक युवा भी मारा गया। पहलगाम हमले में एक नौजवान शुभम द्विवेदी की मौत हुई है। शुभम की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देंगे।

हमले के खिलाफ कदम उठाएगी

पहलगाम का आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना हरकत है। इस हमले की न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है। धर्म और जाति पूछकर बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा गया है। ये बात कोई भी समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, वह प्रभावी तरीके से इसके खिलाफ कदम उठाएगी।

सीसीएस की मीटिंग में अहम फैसले

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए हैं। मैंने शुभम के परिवार से मुलाकात की है। मैंने कल उनके पिता से भी बात की थी। सीएम योगी ने कहा कि कल ही उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा है, शुभम का परिवार बहुत दुखी है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।


Advertisement