Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Central Locking System: इस तकनीकी का इस्तेमाल करके बच सकते थे 7 लोग, जानें क्या है ये फीचर?

Central Locking System: इस तकनीकी का इस्तेमाल करके बच सकते थे 7 लोग, जानें क्या है ये फीचर?

लखनऊ। बीते रविवार यूपी के मेरठ के रहने वाले सात लोगों की राजस्थान के सीकर जिले में कार में जलकर मौत हो गई। इस मौत के पीछे कार में लगी सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम (Central Locking System) को भी एक कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यदि हादसे के दौरान समय रहते […]

Advertisement
Central Locking System: 7 people could have been saved by using this technology, know what is this feature?
  • April 15, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। बीते रविवार यूपी के मेरठ के रहने वाले सात लोगों की राजस्थान के सीकर जिले में कार में जलकर मौत हो गई। इस मौत के पीछे कार में लगी सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम (Central Locking System) को भी एक कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यदि हादसे के दौरान समय रहते कार में बैठे सभी लोग बाहर निकल जाते तो सभी की जिंदगी बच जाती। मगर ऐसा हुआ नहीं, इस ख़बर को सुनने के बाद सभी के जेहन में एक ही सवाल उठने लगा हैं कि क्या कार में लगी सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के कारण ऐसा हुआ।

सेंट्रल लॉकिंग के कारण गंवाई जान

बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में मेरठ के 7 लोगों की कार में जलकर मौत हो गई। यह भीषण सड़क हादसा रविवार 14 अप्रैल 2024 को हुआ. जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों में देखते ही देखते आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. जिसमें 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।

हादसे में मौत की वजह कौन?

सबके जहन में एक ही सवाल की आखिर इन मौतों का कसूरवार कौन है? रविवार को हुई इस भीषण सड़क हादसे में हुई मौतों के लिए कार के एक खास फीचर (Central Locking System) को कसूरवार बताया जा रहा है। बता दें कि सेंट्रल लॉकिंग की वजह से कोई भी कार से बाहर नहीं निकल सका और कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए। हालांकि हमारी गाड़ियों में जितने भी नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं वो कभी न कभी कार सवारों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगते हैं। इस तकनिकी दौर में जिंदगी को आसान बनाने के लिए बड़ी- बड़ी कंपनिया प्रीमियम कारों में नए-नए फीचर्स ऐड कर रही हैं।

ऐसा ही एक फीचर है सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम। यह एक ऐसा फीचर है जिसमे गाड़ियों के गेट ऑटोमेटिक तरीके से अपने आप लॉक हो जाते हैं। जहां एक तरफ इसके फायदे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ये काफी घातक भी बताया गया है। आए दिन देश की सड़कों पर कई हादसे होते रहते हैं। जिसमे ये सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी सबसे बड़ा कारण बनता हुआ देखा जा रहा है। जिस वजह से इस फीचर को लेकर लोगों के अंदर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

ऑटोमैटिक लॉक हो गए थे कार के दरवाजे

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार के दरवाजे लॉक हो गए थे, जिस वजह से कार सवार सभी 7 लोग गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके। हादसे के दौरान सभी लोग कार से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के कारण कार के सभी दरवाजे बंद हो गए थे और वो बाहर नहीं निकल पाए। महज कुछ ही मिनटों में आग ने सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें – इस रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्याभिषेक, श्रद्धालुओं के लिए की गई हैं कई व्यवस्थाएं


Advertisement