लखनऊ। इस समय पूरे देश में AI इंजीनियर अतुल के आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। पूरे देश में इस मामले की चर्चा हो रही है। साथ ही इस मामले ने समाज में एक नई बहस छेड़ दी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है, जहां एक सेल टैक्स अधिकारी का बेटा भी सोशल मीडिया पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए नजर आ रहा है।
दहेज केस में फंसाने की धमकी
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बरेली के गांधीनगर के निवासी शिवम की शादी 8 नवंबर 2019 को नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई थी। शिवम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी अपने घर वापिस चली गई और वहां से फोन करके 20 लाख रुपए की डिमांड करने लगी। शिवम का आरोप है कि उसके परिवार ने जब रुपए देने से मना कर दिया तो पत्नी सिद्धि ने पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी दी।
सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
शिवम ने बताया कि मेरी पत्नी मेरे और मेरे परिवार पर अब तक 7 झूठे मुकदमे दर्ज करवा चुकी हैं। परेशान करने के लिए कुछ केस नैनीताल में और कुछ केस बरेली में दर्ज कराए है। इसी वजह से कोर्ट की तारीखों के लिए मुझे नैनीताल और बरेली की कोर्ट में पेश होना पड़ता है। इसी वजह से मुझे नौकरी भी छोड़नी पड़ गई। शिवम ने इस संबंध में एक वीडियो जारी करके अपनी आपबीती बताई है। शिवम ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी ने उनके पिता पर रेप का भी आरोप लगाया है।