लखनऊ: यूपी के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मारपीट की घटना सामने आई है। इस दौरान कुछ श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सेवादार और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद चढ़ाने को लेकर बहस हो गई। यह मामला इतना […]
लखनऊ: यूपी के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मारपीट की घटना सामने आई है। इस दौरान कुछ श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सेवादार और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद चढ़ाने को लेकर बहस हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि आपसी बहस मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रसाद चढ़ाने को लेकर सेवादार और श्रद्धालुओं के बीच बहस हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और वे एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे. चीखने की आवाज सुनते ही कुछ सेवक और गोस्वामी भी आ गए और भक्तों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वाले युवकों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि तीन घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद उनकी दर्शन की बारी आई। हम भगवान के दर्शन करने आये हैं, किसी से झगड़ा करने नहीं। हमने वहां मौजूद कुछ लोगों से हटने के लिए कहा लेकिन वे नहीं हटे. हमने आगे बढ़ने की कोशिश की तो वे उल्टा-सीधा हमारे ऊपर ही बरस उठे। इसी दौरान कुछ युवकों ने हमारे साथ मारपीट की. वृन्दावन कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मंदिर के CCTV की जांच की गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.