लखनऊ। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके नया विवाद शुरू कर दिया है। दरअसल सीएम स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म पर हमला करते हुए कहा है कि यह मलेरिया-डेंगू की तरह है, हम इसका विरोध नहीं कर सकते इसे खत्म कर देना चाहिए। वहीं इस बयान के बाद बवाल मच गया है। इसे लेकर अब उदयनिधि स्टालिन पर यूपी के रामपुर में केस दर्ज किया गया है। साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे पर भी मुकदमा हिंदू विरोधी बयान देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू धर्म बीमारी के सामान
बता दें कि वकीलों की शिकायत पर रामपुर में मुक़दमा दर्ज हुआ है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया-डेंगू की थी जबकि मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने हिंदू धर्म को बीमारी के समान बताया था। जिसके बाद दोनों के खिलाफ रामपुर में IPC की धारा 153-A, 295-A के तहत केस दर्ज किया गया है।