Thursday, September 19, 2024

BSP Candidate List: बसपा सुप्रीमो ने तीसरी बार आजमगढ़ से बदला उम्मीदवार, इस नेता के नाम पर लगी मुहर

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने एक और लिस्ट (BSP Candidate List)  जारी कर दी है। जिसमें आज़मगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बदला गया है। बता दें कि अब बसपा ने आजमगढ़ इस सीट से सबीहा अंसारी का टिकट बदलकर महमूद अहमद के नाम पर मुहर लगाई है।

दरअसल, सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज़मगढ़ सीट पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर पर दांव लगाया था लेकिन कुछ ही दिनों पहले जारी हुई नई सूची (BSP Candidate List)  में उनका टिकट काट कर महिला मुस्लिम उम्मीदवार सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया। मगर एक बार फिर से बसपा सुप्रीमो ने आज़मगढ़ से अपना उम्मीदवार बदल दिया और अब महमूद आलम के नाम की घोषणा की गई है।

तीसरी बार बदला गया आज़मगढ़ का उम्मीदवार

बता दें कि ये यूपी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की तरफ से जारी की गई ग्यारहवी लिस्ट है। जिसमें आज़मगढ़ के अलावा पांच और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में तीन मुस्लिम, दो ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार शामिल हैं। बसपा ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को पर दांव लगाया है।

बीजेपी से निरहुआ पेश कर रहे दावेदारी

गौरतलब है कि आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर मुस्लिम, यादव और दलित मतदाताओं का समीकरण बेहद अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साल 2019 में यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ा था. जिसके बाद 2022 में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यहां हुए उपचुनाव में ये सीट बीजेपी के खाते में चली गई। आजमगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं।

Latest news
Related news