Friday, November 22, 2024

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण ने किया बड़ा खुलासा, बोले मेरे पास कांग्रेस से आया था पार्टी में शामिल होने का ऑफर

लखनऊ। इन दिनों कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हैं। दरअसल, इस बार भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह का इस बार टिकट काट कर उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए बृजभूषण प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोप में घिरे हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उनके पास कांग्रेस की तरफ से पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था।

कांग्रेस ने दिया था ऑफर?

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कांग्रेस को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे राजसभा में कौन भेजेगा? वहां काबिल लोग जाते है। मेरे पास कांग्रेस से भी ऑफर आया था। मैंने पूछा कि मैडम से बात हो गई, तो उन्होंने कहा कि आप शामिल हो जाएं। अगर आप यहां कमांड करेंगे तो कांग्रेस यहां ताकतवर हो जाएगी।

बृजभूषण शरण सिंह कहा, कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कैसरगंज लोकसभा सीट जो गठबंधन में सपा को मिली है, अगर वह कांग्रेस में आ जाएंगे तो ये सीट कांग्रेस अपने खाते में ले लेगी।

सीएम योगी को लेकर बोले

इसके अलावा बृजभूषण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, योगी जी और मैं, एक ही गुरु के शिष्य रहे हैं। वह मेरे मित्र हैं। मुख्यमंत्री योगी पद में बड़े हैं, लेकिन मैं उनसे उम्र में 20 साल बड़ा हूं।

वहीं उन्होंने एक बार फिर बुल्डोजर एक्शन की आलोचना की। बृजभूषण सिंह ने कहा, मेरा मानना है कि बुल्डोजर एक्शन गलत है। इसलिए मैं इसका विरोध करता रहूंगा। ऐसा नहीं है कि सभी अधिकारी मनमानी करते हैं। कुछ अधिकारी अच्छे भी होते हैं। मैं हमेशा गलत बातों का विरोध करता रहूंगा।

Latest news
Related news