लखनऊ। महाकुंभ का आज छठा दिन है। महाकुंभ में ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सुबह त्रिवेणी संगम में स्नान किया। अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान डुबकी लगाई । आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज आ रहे हैं। वह संगम में डुबकी लगाएंगे। साथ सेना के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।
बम की सूचना से परेशान सुरक्षा एजेंसी
राजनाथ सिंह के आने से पहले देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के जवान उतरे थे। पुलिस ने बम की जांच-पड़ताल शुरू की। मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। 18 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से कुछ के पहचान के तौर पर आधार कार्ड नहीं थे। कुछ अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। वहीं कई युवकों को चोरी के शक में गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर-18 में बम की सूचना से देर रात तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परेशान रहीं।
सफाईकर्मी को आया था धमकी का कॉल
पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने सेक्टर-18 समेत महाकुंभ के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कहीं कुछ हासिल नहीं हुआ। सफाईकर्मी के पास दोपहर में कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में बम रखा गया है। इसके कुछ देर बाद ही ब्लास्ट की धमकी मिली थी। पुलिस कॉल करने वाले की डिटेल निकलवा रही है। आज से कुछ रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। शहर से नैनी की ओर जाने वाले वाहन बैरहना, मेडिकल चौराहा और बांगड़ धर्मशाला चौराहे से होते हुए नए यमुना पुल की ओर निकलेंगे।
2 दिन का महाकुंभ कार्यक्रम टला
वहीं, झूंसी की दिशा में जाने वाले वाहन दोपहर 2 बजे के बाद हाशिमपुर पुल, बालसन चौराहे, बक्शी बांध, नागवासुकि से ओल्ड जीटी पांटून पुल होकर जाएंगे। शहर से नैनी जाने वाले वाहन पुराने यमुना पुल होते हुए जाएंगे। CM योगी का आज महाकुंभ आने के कार्यक्रम को टाला गया है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए वह जल्द ही प्रयागराज आएंगे। योगी का शनिवार और रविवार को महाकुंभ का कार्यक्रम था।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित
अखाड़ों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने का कार्यक्रम भी तय किया गया था। गुरुवार को आए मुख्य सचिव ने इसकी घोषणा करने के साथ तैयारी के निर्देश दिए थे। शुक्रवार रात मेल अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।