लखनऊ: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि राम मंदिर का काम तय समय पर पूरा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इसमें कुछ और वक्त लगेगा. उन्होंने इसके मार्च 2025 के बजाय जून 2025 तक पूरा होने की संभावना जताई है.
मंदिर निर्माण पर बताई बड़ी वजह
निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर निर्माण को लेकर कहा ‘हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक सब कुछ पूरा करने का था लेकिन अब लगता है कि काम पूरा होने में कुछ और समय लगेगा।’ लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर बार-बार कह रहे हैं कि अगर ज्यादा दबाव डाला गया तो गुणवत्ता प्रभावित होगी. बता दें कि इस मंदिर का निर्माण इंजीनियरिंग की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) द्वारा किया जा रहा है। यह दुनिया की टॉप इंफ्रा कंपनियों में शामिल है।
निर्माण का लगभग 60% काम पूरा
उन्होंने कहा कि हमें उनकी (लार्सन एंड टुब्रो) इस बात का सम्मान करना होगा.’ हमारा प्रयास है कि 30 जून 2025 तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। मंदिर का पूरा निर्माण कार्य 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण का लगभग 60% काम पूरा हो चुका है।
तेजी से चल रहा निर्माण का काम
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस बीच मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की दीवारों और खंभों पर बनी मूर्तियों की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन मूर्तियों में राम कथा के दृश्य और महाबली हनुमान की मूर्तियाँ हैं। पहली बार निर्माणाधीन शिखर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. मंदिर के दीवारों और खम्भों पर बनाई जा रही मूर्तियां बहुत ही ख़ूबसूरत हैं. राम मंदिर को भव्य बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.