लखनऊ। अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले सास को भगाने वाले राहुल के बारे में अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जिस दिन वह अपने घर से भागा, उस दिन परिवार को अंदाजा नहीं था कि राहुल ऐसा कर सकता है, लेकिन अब जब मामला चर्चा में आया, तो लोग फोन करके उसके […]
लखनऊ। अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले सास को भगाने वाले राहुल के बारे में अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जिस दिन वह अपने घर से भागा, उस दिन परिवार को अंदाजा नहीं था कि राहुल ऐसा कर सकता है, लेकिन अब जब मामला चर्चा में आया, तो लोग फोन करके उसके ससुर को उसकी सच्चाई बताने लगे।
जितेंद्र ने मीडिया को बताया कि राहुल पहले भी दो महिलाओं के साथ भाग चुका है, लेकिन उन मामलों में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, इसलिए ये बातें कभी सामने नहीं आईं। अब राहुल ने तीसरी बार ऐसा कुछ किया है। इस बार उसने हद कर दी, अपनी ही होने वाली सास को लेकर भाग गया। अनीता देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि अब धीरे-धीरे राहुल की सच्चाई का पता चल रहा है। उन्होंने बताया,लोगहमें फोन करके बता रहे हैं कि वह पहले भी ऐसा कर चुका है। इससे पहले भी वह 2 महिलाओं को लेकर भागा था।
जितेंद्र ने कहा कि राहुल ने इस बार तो अपनी ही सास अनीता देवी को निशाना बनाया। उसे बहला- फुसलाकर घर से नकदी और जेवर लेकर भाग गया। अब जब मामला पुलिस के पास पहुंचा है,तो कई लोग सामने आकर उसके बारे में बता रहे हैं। 8 अप्रैल की शाम राहुल अनीता देवी के साथ फरार हो गया। जब परिवार वालों को इसका पता चला, तो उनके होश उड़ गए। दोनों के मोबाइल भी तब से बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन के बारे में पता नहीं चल रहा है।
पति जितेंद्र ने पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है, लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही। परिवार वाले इस पूरे मामले से सदमे में हैं। जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, अब वहां मातम पसरा है। रिश्तेदार, पड़ोसी और गांव वाले तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।
जितेंद्र का कहना है कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी अपनी पत्नी इस तरह अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाएगी। यह केवल धोखा नहीं है, बल्कि हमारे परिवार की इज्जत को भी डूबाया है।