Thursday, September 19, 2024

Bareilly News: बरेली मेयर का ऑडियो वायरल होते ही भड़के BJP कार्यकर्ता, अखिलेश ने भी साधा निशाना

लखनऊ। इस बार बीजेपी ने बरेली(Bareilly News) से आठ बार के सांसद रह चुके संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) को टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। लेकिन इसी बीच बरेली के मेयर उमेश गौतम का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो संतोष गंगवार पर आपत्तिजनक टिप्पीणी कर रहे है। अब इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा फूटा है। ऑडियो वायरल होने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जब बरेली पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका ही घेराव कर लिया। साथ ही मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।

वायरल ऑडियो से बिगड़ी बात

दरअसल, बीते दिनों सीएम योगी बरेली (Bareilly News) में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे लेकिन यहां सभा से पहले मेयर उमेश गौतम और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार(Santosh Gangwar) के बीच बहस हो गई थी। अब ऐसे में मेयर उमेश गौतम का ये ऑडियो आग में घी डालने का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद संतोष गंगवार के समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और समर्थन में नारेबाजी करने लगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार, उमेश गौतम मेयर हैं और उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए।

ऑडियो में क्या बोले मेयर?

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता ने जानकारी दी कि मेरे पास एक ऑडियो आया है, जिसमें मेयर साहब ने बोला है कि हम परशुराम के वंशज हैं। हमारे एक ब्राह्मण जिन्होंने 100 बार क्षत्रियों का विनाश किया है। एक ब्राह्मण सभी जातियों पर हावी है। एक हजार लोगों के लिए काफी है। बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि इस तरह के कड़े शब्द ऑडियो में कहे गए है और साथ ही ये भी कहा गया है कि एक बहुत बड़ी हस्ती है, जिसको हमने मिटा दिया है और आने वाले समय में घर में घुसकर पटक-पटक कर मारेंगे।

कार्यकर्ताओं ने की मेयर के इस्तीफे की मांग

वहीं संतोष गंगवार के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता मेयर उमेश गौतम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उमेश गौतम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और बीजेपी को भी उमेश गौतम को पद से हटा देना चाहिए। हालांकि, इस पूरे मामले में मेयर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार, मेयर उमेश गौतम ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने इस तरह विरोध में कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने केवल ब्राह्मण स्वाभिमान और परशुराम भगवान के कई बार पृथ्वी से क्षत्रिय से विहीन करने की बात कही थी।

बीजेपी विधायक का बयान

वहीं इस पूरे मामले को लेकर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा, मुझे लगता है ब्राह्मण समाज और कुर्मी समाज सब भाई-भाई हैं। फैक्ट मैं बता रहा हूं, मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन जो हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि भाजपा की संस्कृति और संस्कार ऐसे नहीं हैं। मुझे लगता है हम उस वंश से आते हैं, जहां बड़ों का सम्मान होता है। माननीय संतोष गंगवार जी आठ बार के सांसद रहे हैं। हालांकि उमेश जी हमारे छोटे भाई हैं।

अनिल शर्मा ने आगे कहा कि अभी ऑडियो मैंने सुना है। ब्राह्मण समाज की जो बैठक थी, मैं उसमें नहीं था। पत्नी का ऑपरेशन हुआ है। मुझे लगता है कि संस्कार विहीन बातें कभी नहीं करनी चाहिए। हम अपनी संस्कृति और संस्कार छोड़ दें, यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है। उमेश मेरे छोटे भाई हैं, मेरा उनसे अनुरोध है कि अपने आपको संभालने का काम करें।

अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

दूसरी तरफ बरेली(Bareilly News) में देर रात हुए इस बवाल के बाद अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी बीजेपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी के अंदर असंतोष उबाल पर है। इस मामले में बरेली शहर में भाजपा सांसद के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष को भाजपाई कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया क्योंकि उनके अपने भाजपाई मेयर ने कुर्मी समाज के प्रति अति आपत्तिजनक अभद्र बात कही।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पूरे देश में इसी तरह की बात के लिए क्षत्रिय ठाकुर-राजपूत समाज भाजपा को हराने के लिए गंगाजल उठाकर संकल्प ले रहे हैं या देवी मां की कसमें खा रहे हैं। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश सब जगह भाजपा हार रही है। भाजपा का अहंकार जनता तोड़ देगी।

Latest news
Related news