Saturday, September 21, 2024

Ayodhya Ram Mandir: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मिला प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण

लखनऊ। रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब सिर्फ 9 दिन बाकी रह गए हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। सभी बेसब्री से 22 जनवरी के उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जायेंगे। कई क्षेत्रों के दिग्गज को प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

राष्ट्रपति को मिला निमंत्रण

इधर, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राष्ट्रपति को शुक्रवार को निमंत्रण सौंपा गया। निमंत्रण मिलने पर राष्ट्रपति ने कहा कि वे अयोध्या आने व दर्शन करने का शीघ्र समय तय करेंगी। बता दें कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल, विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र देने पहुंचे थे।

50 तरह का व्यंजन परोसा जायेगा

वहीं प्राण-प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को देसी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि मेहमानों को शुद्ध सात्विक भोजन परोसा जायेगा। अलग-अलग राज्यों की पहचान वाले व्यंजन बनेंगे। बिहार का लिट्टी चोखा, जाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली सांभर, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, बंगाली रसगुल्ले और भी कई तरह के व्यंजनों को मेन्यू में रखा गया है। मेहमान 50 तरह के व्यंजन का स्वाद चखेंगे।

Latest news
Related news