Thursday, September 19, 2024

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने विपक्ष पर बोला हमला, इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने अपना नामांकन दर्ज किया। ऐसे में डिंपल यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ 11:55 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण को सौंपा। इस दौरान पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) के अलावा राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे।

इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया- अखिलेश

वहीं सांसद डिंपल यादव के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया है। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है। जिन लोगों ने ये चंदा वसूली की थी जनता उनका सफाया करेगी। 400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपने हर लोकसभा प्रत्याशी का होर्डिंग से तस्वीर गायब कर दी है। भाजपा के जो प्रत्याशी मैनपुरी में आए हैं वो पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि समाजवादी पार्टी ही यहां जीतेगी।

अखिलेश ने यह भी कहा कि BJP कोविड वैक्सीन का बहुत प्रचार कर रही थी लेकिन उससे भी पैसा लिया गया। सपा प्रमुख ने कहा कि खबरें और आकड़े आ रहे है उसके अनुसार बेरोजगारी चरम पर है। जो विश्व गुरू बनाना चाहते है उनके शासन में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की, ये वही हैं जो किसानों के लिए काले कानून ला रहे थे। किसानों के किसी फसल के दाम दोगुने नहीं हुए। अभी तक 10 बार पेपर लीक हो चुके हैं, ये आरक्षण नहीं देना चाहते इसलिए पेपर लीक करवाते हैं।

मैनपुरी में होगी ऐतिहासिक जीत

इसके अलावा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने आगे कहा कि मैनपुरी की जनता मुलायम सिंह यादव से सीधे तौर पर जुड़ी है। इस सीट पर कई लाख वोट से समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें- मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने भरा नामांकन, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

Latest news
Related news