लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे। प्रभात पाण्डेय की मौत के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने बुलाया था। अजय राय के साथ कई नेता भी थाने में मौजूद थे। पुलिस थाने में अजय राय के साथ सांसद राकेश राठौर, सांसद किशोरी लाल शर्मा, निवर्तमान प्रदेश महासचिव […]
लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे। प्रभात पाण्डेय की मौत के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने बुलाया था। अजय राय के साथ कई नेता भी थाने में मौजूद थे। पुलिस थाने में अजय राय के साथ सांसद राकेश राठौर, सांसद किशोरी लाल शर्मा, निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी कोतवाली में मौजूद रहे।
अजय राय के साथ अनिल यादव के भी बयान को भी दर्ज किया जाएगा। इससे पहले अजय राय ने सीनियर नेताओं के साथ कांग्रेस दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने संसद में भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी और प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही बीजेपी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्लियामेंट के अंदर बाबा भीमराव अंबेडकर और हम सबके नेता राहुल गांधी और खड़गे का अपमान हुआ है। इन मुद्दों को लेकर आज हमारे नेता यहां आए हैं।
अब हम पूरे देश में आंदोलन करने जा रहे हैं। सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज हमारे देश के सामने एक गंभीर स्थिति आ गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसको देखते हुए पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर 26 तारीख को बैठक आयोजित की जाएगी। बाबा साहब अंबेडकर ने देश के लिए बहुत काम किया है। आज जब उनके ऊपर कोई सवाल उठाता है, उनका अपमान करता है तो हमें गुस्सा आता है। हमे दुख भी होता है।आज अगर हम ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब नहीं देंगे तो आगामी समय में इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।
सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को दो तिहाई बहुमत नहीं दिया। अगर दिया होता तो आज देश में संविधान नहीं मोदी का संविधान होता। पहले अंबेडकर की मूर्ति संसद में सामने लगी थी। अब संसद भवन के पीछे लगी है। यह बताती है कि बीजेपी अंबेडकर से नफरत करती है।