Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर Afzal Ansari ने उठाए सवाल, बोले गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश

मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर Afzal Ansari ने उठाए सवाल, बोले गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी (Afzal Ansari) की मौत के लगभग एक महीने बाद विसरा रिपोर्ट आ चुकी है। लेकिन रिपोर्ट आने के साथ अंसारी के भाई व गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने यह आरोप लगाया है कि विसरा जांच की पूरी प्रक्रिया सही से नहीं की गई है। उन्होंने आरोप […]

Advertisement
Afzal Ansari
  • April 23, 2024 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी (Afzal Ansari) की मौत के लगभग एक महीने बाद विसरा रिपोर्ट आ चुकी है। लेकिन रिपोर्ट आने के साथ अंसारी के भाई व गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने यह आरोप लगाया है कि विसरा जांच की पूरी प्रक्रिया सही से नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई। नाखून और बाल की जांच से जहर साबित होता है। विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया।

सरकार अपने गुनाह पर पर्दा डाल रही- अफजाल

दरअसल, मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) का कहना है कि सरकार को अपने गुनाह पर पर्दा डालना है। अफजाल ने यह भी कहा कि इस मामले में एफआईआर किसने दर्ज कराई है और जांच कौन कर रहा है? अफजाल ने कहा, इस तरह की रिपोर्ट पर उन्हें यकीन नहीं है। बांदा मेडिकल कॉलेज में जब मुख्तार अंसारी के बीमार होने पर अफजाल मिलने गए तो उन्होंने अपने भाई की सेहत को जानने के लिए डॉक्टर का फोन नंबर लेना चाहा। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें नंबर देने से मना कर दिया। साथ ही कहा कि नंबर देने की उसे मनाही है।

इसके अलावा अफजाल अंसारी ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से वो मिलना चाहते थे। वो मिलने के लिए आधे घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन उनकी मुलाकात प्रिंसिपल से नहीं कराई गयी।

जांच से संतुष्ट नहीं हुए अफजाल अंसारी

सपा नेता ने कहा कि मुख्तार के विसरा रिपोर्ट के लिए नाखून की जांच नहीं हुई। नाखून और बाल की जांच से जहर दिए जाने की बात साबित हो जाती है। विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया था। अफजाल ने यह भी आरोप लगाया कि जिस लैब में विसरा जांच भेजी गयी, वहां तैनात अधिकारी के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को भेजा गया। जांच के लिए जिस सैंपल की आवश्यकता थी वह उपलब्ध नहीं कराया गया।

क्या कहती है विसरा जांच की रिपोर्ट?

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मंगलवार को आई विसरा जांच रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई। पिछले महीने उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी। बताया गया था कि अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर उसने अपनी अंतिम सांस ली।

जबकि, मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने यह आरोप लगाया था कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया। जबकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी। अंसारी के परिवार ने जेल में ‘धीमा जहर’ दिए जाने का आरोप लगाया था।


Advertisement