लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में बुरे प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों पर सवाल उठाए हैं. योगी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापित ने कहा है कि हमको बड़बोलेपन का नुकसान हुआ है. धर्मवीर प्रजापति ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के नेता और मंत्री संजय निषाद से जुड़े सवाल पर जवाब दिया.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले-
उन्होंने कहा कि बड़बोलेपन का नुकसान हुआ है. प्रजापति ने कहा कि पश्चिम से पूर्वांचल तक की बैठकों में मैंने जो महसूस किया कि विपक्ष के संविधान और आरक्षण के मुद्दे ने पिछड़े और अनुसूचित वर्ग को हमसे दूर किया. हम आत्मविश्वास में थे लेकिन कार्यकर्ताओं में मायूसी थी.संजय निषाद और राजभर के सवाल पर धर्मवीर ने कहा कि दोनों नेताओं के बेटे चुनाव हार गए हैं. वह अपना दल भी संचालित करते हैं, उनको चिंत करना चाहिए. बड़बोलेपन के सवाल पर धर्मवीर ने कहा कि कोई भी हो, इसका नुकसान हुआ है.उधर, उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में लोग (पार्टी नेता) सबसे ज़्यादा अति आत्मविश्वास में थे. उन्हें लगा कि वे पहले ही जीत चुके हैं. इसके और भी कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह यही है कि अति आत्मविश्वास के कारण हम कम सीटें जीत पाए.’
यूपी में सपा का दिखा दबदबा
बता दें कि यूपी की कन्नौज सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है. अखिलेश यादव ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से हराया है. कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव को 642292 वोट मिले और सुब्रत पाठक को 471370 वोट मिले.वहीं सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव को तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करने के लिए कहा गया है.
यूपी में नतीजे चौंकाने वाले हैं. एक ओर बीजेपी मिशन 80 के साथ यूपी में उतरी थी तो वहीं इंडिया गठबंधन ने उसके इस प्लान को फेल करने के लिए पूरा दम लगा दिया था. वो इसमें कामयाब भी रहा. अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने तमाम EXIT पोल के अनुमानों को गलत साबित करते हुए देश के सबसे बड़े राज्य में इंडिया गठबंधन को मजबूत कर दिया.यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां पर सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की. सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आईं. बीजेपी ने 33 सीटों पर दर्ज की. उसकी सहयोगी आरएलडी को 2 सीटों पर जीत मिली. 1 सीट पर Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) और 1 पर Apna Dal (Soneylal) को जीत मिली.