लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ गए। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। हाथों में रुद्राक्ष की माला लेकर पीएम मोदी ने गंगा की पूजा की। गंगा की विधि-विधान से पूजा के बाद संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले पीएम मोदी ने 6 साल पहले संगम स्नान […]
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ गए। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। हाथों में रुद्राक्ष की माला लेकर पीएम मोदी ने गंगा की पूजा की। गंगा की विधि-विधान से पूजा के बाद संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले पीएम मोदी ने 6 साल पहले संगम स्नान किया था।
साल 2-19 के कुंभ में पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया था। वहीं पीएम मोदी महाकुंभ के शुरू होने से पहले 13 दिंसबर को भी प्रयागराज दौर पर आए थे। जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया था। मौनी अमावस्या पर स्नान की रात भगदड़ मच गई थी। जिसमें मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए अखिल भारतीय महर्षि साधु अखाड़ा महामृत्यंजय जाप का आयोजन किया गया था। अखाड़ा सेक्टर 17 में स्थित शिविर परिसर में 11 ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में 51 हजार मंत्रों का जाप किया गया था।
यह आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला था। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बीच ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर भगदड़ के बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिस अंजनी कुमार राय की मौत की खबर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसे पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है। महाकुंभ में देश-विदेश से लोग महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। हाथरस के टुकसान गांव के सचिन 10 दिन में 485 किलोमीटर पैदल यात्रा कर सोमवार को महाकुंभ पहुंचे हैं।
महाकुंभ पहुंचकर वह काफी खुश थे। महाकुंभ के संगम में उन्होंने पवित्र डुबकी लगाई और गंगा मइया को प्रणाम किया। अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए की गई बैरिकेडिंग को अब उखाड़ा जा रहा है। यह बैरिकेडिंग अखाड़ों के स्नान के समय आम श्रद्धालुओं को संगम नोज तक जाने से रोकने के लिए की गई थी।