Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Advisory: न्यू ईयर के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सड़कों पर नहीं खड़ी होंगी गाड़ियां

Advisory: न्यू ईयर के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सड़कों पर नहीं खड़ी होंगी गाड़ियां

लखनऊ। नोएडा में नए साल का सेलिब्रेशन 31 दिसंबर की शाम से शुरू हो जाता है। नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न के लिए इकट्ठा होते हैं। नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे। नोएडा पुलिस बयान जारी कर कहा कि सेक्टर-18 और आसपास के इलाकों पर […]

Advertisement
Advisory
  • December 30, 2024 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। नोएडा में नए साल का सेलिब्रेशन 31 दिसंबर की शाम से शुरू हो जाता है। नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न के लिए इकट्ठा होते हैं। नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे। नोएडा पुलिस बयान जारी कर कहा कि सेक्टर-18 और आसपास के इलाकों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

बहुमंजिला पार्किंग में खड़े होंगे वाहन

नोएडा ट्रैफिक पुलिस डीसीपी लखन यादव ने कहा कि जाम से बचाने के लिए ए़डवाइजरी जारी की गई है। साथ ही सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में भी कुछ परिवर्तन किए जाएंगे। इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है। अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर कार पार्किंग नहीं करने दी जाएगी। केवल बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे। इस पार्किंग में लगभग 3 हजार वाहन खड़े हो सकेंगे।

यातायात के लिए तैयारी की योजना

नए साल के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। जिसके तहत सेक्टर-18 में केवल तीन रास्तों से ही एंट्री दी जाएगी। बाकी रास्तों से लोग बाहर जरूर जा सकते हैं। यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से देर रात तक लागू रहेगी। यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 25 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

बहुमंजिला पार्किंग में एंट्री की परमिशन

डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अतिरिक्त शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, जीआईपी, लॉजिक्स, सेंटर स्टेज, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया। सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकते हैं। अट्टा पीर चौक से आकर HDFC बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में एंट्री कर सकते हैं।


Advertisement