Thursday, September 19, 2024

Admission: MBBS में दाखिला लेने के लिए किया धर्मपरिवर्तन, हिंदू धर्म छोड़ बने बौद्ध

लखनऊ। आपने धर्मपरिवर्तन से जुड़ी कई खबरे सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि एक व्यक्ति ने कॉलेज में दाखिला लेने के लिए ही धर्म परिवर्तन कर लिया हो। ऐसा ही एक अजब-गजब मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए धर्म परिवर्तन तक करा लिया।

दाखिला लेने के लिए स्वयं को बताया बौद्ध

यूपी के मेरठ में स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में मेडिकल में फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र लगाकर एमबीबीएस में दाखिला लेने का काम किया जा रहा था। यहां लगभग 20 ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसमें छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने के लिए बौद्ध धर्म का नकली सर्टिफिकेट लगाया था। लेकिन अब इस मामले का भेद खुल गया है। यूपी में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कोटे के तहत दाखिला लेने का प्रावधान है। यही कारण है कि छात्रों ने बौद्ध धर्म के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए।

22 दाखिले कोटे से होने थे

बता दें कि ये पूरा मामला सामने आने के बाद यूपी के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज में पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन लेने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र की जांचने के आदेश दिए गए। उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में अल्पसंख्यक कोटे के तहत एडमिशन का प्रावधान है। इसी का फायदा उठाते हुए मेरठ की सुभारती विश्वविद्यालय ने प्रथम चरण के काउंसलिंग में 22 दाखिले अल्पसंख्यक कोटे से होने थे।

Latest news
Related news