लखनऊ। पश्चिम बंगाल में तीन साधुओं को पीटने का वीडियो आया है। इसके बाद से हंगामा बरपा हुआ है। बीजेपी इस घटना को लेकर ममता सरकार पर हमलवार है। दरअसल उत्तर प्रदेश के ये तीनों साधु गंगासागर मेले जा रहे थे तभी भीड़ ने इन्हें अपहरणकर्ता समझकर बेरहमी से पीट दिया। राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस मुद्दे को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
ममता बनीं मुमताज खान
आचार्य सत्येंद्र दास ने भी बंगाल की सीएम पर हमला करते हुए उन्हें ममता नहीं बल्कि मुमताज खान बताया। उन्हने इस घटना को लेकर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि किसी ने उनका सही में नाम मुमताज खान बताया है। ममता अब मुमताज खान बन गई हैं। उनकी दृष्टि सिर्फ मुसलामानों की तरफ है। सत्येंद्र दास ने कहा कि हिंदू जब रामनवमी का जुलूस निकालते हैं तो उनके ऊपर हमला होता है। दुर्गा पूजा का अनुष्ठान और पंडाल लगता है तो उसका विरोध किया जाता है। ये सब वहां पर इसलिए होता है क्योंकि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री है। साधुओं पर हमला वहां की सरकार की देन है।
जानिए मामला
बता दें कि बंगाल में उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को बेरहमी से पीटा गया है। घटना गुरुवार शाम की है। पुरुलिया ज़िले में गंगासागर जा रहे साधुओं ने किशोर लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा था। जिसके बाद वो चिल्लाने लगी। ये देखकर स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। पुलिस ने किसी तरह तीनों साधुओं को भीड़ से बचाया। बाद में पुलिस ने तीनों को दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करके गंगासागर मेला भेजा।