Friday, December 6, 2024

संभल हिंसा पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की बड़ी मांग, अखिलेश यादव पर हो कार्रवाई

लखनऊ: संभल हिंसा के बाद राजनीतिक माहौल गरमा चुका है। इस बीच मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जिस तरह से हिंदू मंदिरों को तोड़ा और नष्ट किया गया, उसके खिलाफ हम सनातन को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही संभल में हुए दंगे को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है.

सपा ने भड़काई हिंसा

आचार्य प्रमोद ने कहा कि हमें विश्वास है कि संभल में यूपी के मुख्यमंत्री और प्रशासन शांति बहाल करने में सफल होंगे. संभल में दंगा भड़काने के आरोप में सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जाए। संभल में कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद में सर्वे के आदेश का लोगों को सम्मान करना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि संभल में दंगा भड़काने के आरोप में सपा चीफ अखिलेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज की जाए।

यह है पूरा मामला

बता दें कि संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भारी बवाल मचा। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान स्थिति खराब हो गई, जिससे हिंसा भड़क गई।

संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का दावा

संभल मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा संभल में जानबूझ कर दंगा कराया गया और पुलिस फायरिंग में लोग मारे गये. अखिलेश ने इस दंगे को चुनावी धांधली से ध्यान भटकाने की साजिश बताया. अखिलेश यादव ने कहा कि जब पहली बार सर्वे हुआ तो पूरा सहयोग मिला. यह हिंसा चुनावी धांधली से ध्यान भटकाने के लिए करवाया गया है.’

Latest news
Related news