Wednesday, January 8, 2025

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी अरशद का चौकाने वाला खुलासा, कई लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक होटल में परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद अरशद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह हत्या के पीछे के कारण के बारे में बता रहा है। इस घटना को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने अपने बस्तीवालों को जिम्मेदार बताया है। आरोपी अरशद ने वीडियो में अपने कई बस्तीवालों का नाम भी लिया है।

हत्याकांड में पिता भी शामिल

24 साल के अरशद ने बुधवार सुबह अपनी मां समेत 4 बहनों के हाथ की नस काट दी। साथ ही गला काटकर पांचों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी अरशद का पिता फरार है। पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्याकांड में उसका पिता भी शामिल होगा। बताया जा रहा है कि लखनऊ हत्याकांड का आरोपी अरशद आगरा का रहने वाला है। 30 दिसंबर को परिवार के 7 लोग आगरा से लखनऊ गए थे।

थक हारकर करी परिवारी की हत्या

परिवार में अरशद की पत्नी, 4 बेटियां और एक बेटा है। परिवार लखनऊ के चारबाग नाका इलाके के होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरे थे। वीडियो में अशरद ने कहा कि अस्सलाम वालेकुम, मेरा नाम मोहम्मह अरशद है। आज बस्ती वालों की वजह और उनसे थक हारकर मजबूरी में मैने यह कदम उठाया है। आज मैने अपने हाथों से अपनी बहनों और अपने आप को मारा है। जब पुलिस को यह वीडियो मिले तो एक बार जान लिजिएगा इस बस चीजों के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं।

इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में ना जने कितने जुल्म हम लोगों पर करें है। हमने आवाज उठाई लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी। हमने बहुत दिन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन हम नहीं करवा सके और हमारी मौते के जिम्मेदार पूरी बस्ती है। उसमें से मुख्य इंसान रानू उर्फ आफताब, सलीम ड्राइवर, अलीम खान, अहमद आरिफ, अडगक और इसके रिश्तेदार है। योगी जी से गुजारिश है इन्हें छोड़ना मत।

Latest news
Related news