Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मौनी अमावस्या के लिए 154 खास मेला गाड़ी, ट्रेनों के साथ बस में कर सकेंगे यात्रा

मौनी अमावस्या के लिए 154 खास मेला गाड़ी, ट्रेनों के साथ बस में कर सकेंगे यात्रा

लखनऊ। कल यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, जिसके लिए काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डूबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 28 से 31 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र के लिए 154 मेला खास गाड़ियां चलाई जाएंगी। इन जिलों से चलेंगी ट्रेन […]

Advertisement
154 special fair vehicles
  • January 28, 2025 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। कल यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, जिसके लिए काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डूबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 28 से 31 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र के लिए 154 मेला खास गाड़ियां चलाई जाएंगी।

इन जिलों से चलेंगी ट्रेन

यह बनारस, गोरखपुर, भटनी, अयोध्या धाम, छपरा, दोहरीघाट, आजमगढ़ दोहरीघाट और गोमीती नगर स्टेशन से प्रयागारज रामबाग और झूसी के लिए चलाई जाएंगी। इसमें 28 जनवरी को 23 और वापसी यात्रा के लिए 21 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। 29 जनवरी को कुल 23 और वापसी यात्रा के लिए भी 24 गाड़ियां चलाई जाएंगी। 31 जनवरी को कुल 7 और वापसी यात्रा के लिए भी टोटल 14 गाड़ियां चलाई जाएंगी।

शटल बसों में यात्रा मुफ्त

वहीं मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आ रहे लोगों को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा। शटल बसें 28 से 30 जनवरी तक के लिए फ्री होंगी। अगर शहरों में 13 रूटों पर शटल बसों का संचालन होगा। सभी अस्थाई बस अड्डों और हवाई अड्डों से शटल बसों को संचालित किया जाएगा। 40-45 शटल बसें प्रयागराज स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास रिजर्व रखी गई है। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से 40 ब से यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएंगी।

30 शटल बसों का संचालन

वहीं प्लेटफार्म नंबर 6 से 30 शटल बसों का संचालित किया जाएगा। वहीं 80 बसे डीएफसी मैदान पर आरक्षित रखी गई है। जरूरत पड़ने पर यहां से भी बसों को लोगों के लिए संचालित किया जाएगा।


Advertisement