लखनऊ। लखनऊ में सीएम आवास के पास युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में एडमिट करवाया है। बता दें कि युवक बुरी तरह से झुलस गया है। सूत्रों के मुताबिक युवक ने विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने सीएम आवास के पास अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया।
जानिए पूरा मामला
घायल युवक की पहचान उन्नाव जिले के थाना माखी के रनागढ़ी चकलवंसी गांव निवासी आनंद मिश्रा के रूप में हुई है। 21 अप्रैल को उसने फेसबुक पर विधायक बंबा लाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी। उसने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि जुलाई में हमारी गोली का शिकार बीजेपी विधायक बंबा लाल बनेंगे। उसने प्रशासन को चुनौती देते हुए लिखा था कि अगर दम है तो हमें रोक कर दिखा दे।
युवक ने बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप
वहीं सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर ने तब कहा था कि धमकी देने वाले युवक को मैं नहीं जानता। विधायक ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव के समय भी इस युवक ने फोन कर धमकी दी थी। जबकि घायल युवक ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया है कि वो उसके और पूरे परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसी वजह से तंग आकर उसने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया है।