Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • अपराधियों के लिए योगी सरकार सख्त, प्रदेश में ‘नाकाबंदी योजना’ शुरू होने से पुलिस को होगी सहूलियत

अपराधियों के लिए योगी सरकार सख्त, प्रदेश में ‘नाकाबंदी योजना’ शुरू होने से पुलिस को होगी सहूलियत

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में बाहुबलियों से लेकर बदमाशों के होश ठिकाने आ गए हैं. इस बीच यूपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जिले में ‘नाकाबंदी योजना’ लागू की जाएगी. अपराध होते ही जिले की सीमा सील कर दी […]

Advertisement
  • December 10, 2024 11:34 am IST, Updated 2 months ago

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में बाहुबलियों से लेकर बदमाशों के होश ठिकाने आ गए हैं. इस बीच यूपी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जिले में ‘नाकाबंदी योजना’ लागू की जाएगी. अपराध होते ही जिले की सीमा सील कर दी जाएगी, जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी. इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं।

नाकाबंदी योजना से इस तरह की होगी तैयारी

बता दें कि नाकाबंदी योजना के तहत जिले के सभी हॉटस्पॉट पर पुलिसकर्मी हथियारों और आधुनिक उपकरणों के साथ दिखेंगे. समय-समय पर मॉक ड्रिल भी की जाएगी और जिला फ़ोर्स के अलावा 112 पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बीट प्रभारियों को भी तैनात किया जाएगा.

सभी रूटों पर होगी नियमित जांच

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि नाकाबंदी योजना पूरी तरह से प्रभावी साबित हो, हर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए मार्गों की पहचान की जाएगी. नए और पुराने रूटों पर नियमित जांच की जाएगी। इसके अलावा पुलिस बैरियर, सीसीटीवी कैमरे और नाइट विजन की व्यवस्था भी की जाएगी. इस योजना से अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी आएगी. अपराध करने से पहले अपराधी डरेंगे. वहीं जनता में सुरक्षा को लेकर एक विश्वास जागेगा।

डीजीपी के निर्देश

डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी आईजी, डीआइजी, पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कहा है. इसके तहत: हर जिले में नया नाकाबंदी प्लान तैयार किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को योजना की जानकारी दी जाएगी। योजना में नए रूट और सड़कें भी शामिल की जाएंगी.


Advertisement