Friday, November 22, 2024

Wolf: आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी, 5 साल की मासूम बच्ची को बनाना चाहा था शिकार

लखनऊ। यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक रूकने का नाम ही नहीं रहा है। कड़ी निगरानी के बीच भी भेड़िए का खूनी-खेल रुक नहीं रहा। सोमवार की आधी रात को भेड़िए ने एक और मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया है। यह घटना थाना रामगांव इलाके के पडोहिया गिरधर पुरवा गांव की है। देर रात भेड़िए ने मासूम बच्ची को घायल कर दिया।

बच्ची को बनाया शिकार

वह बच्ची को दबोचकर जंगल की ओर ले जाना चाहता था, लेकिन ग्रामीणों के शोरगुल से भेड़िया बच्ची को घायल कर भाग गया। भेड़िए ने जब हमला किया तो बच्ची की चीख निकल गई। बच्ची की आवाज सुनकर परिवार वालों की नींद खुल गई। परिवार वालों ने गांव वालों को बचाने के लिए शोर मचाया। चीख-पुकार सुन गांव के ग्रामीण दौड़कर बच्ची के पास आए। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर खूंखार भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गांव में पहुंचे। खूंखार भेड़ियों को सर्च किया जा रहा है। भेड़िए को तलाशने के लिए वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं।

बच्ची को छोड़ भागा भेड़िया

बहराइच में भेड़िए बच्चे को अपना शिकार बना रहे है। सोमवार देर रात को आदमखोर भेड़िए ने फिर से एक बच्ची का शिकार बनाना चाहा। गांव में अपनी मां के साथ सो रही 5 साल की अफसाना पर भेड़िए ने झपट्टा मारा। उसने बच्ची पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी गर्दन को दबोचने का प्रयास किया। इस बीच बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन नींद से उठे और उन्होंने हल्ला मचा दिया। गांव में भेड़िया आने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर खूंखार भेड़िया बच्ची को छोड़ भाग गया।

Latest news
Related news