Monday, September 23, 2024

बीजेपी नेता निशांक गर्ग की मौत मामले में पत्नी गिरफ्तार, सोनिया ने मारी थी गोली!

लखनऊ। बीजेपी नेता निशांक गर्ग की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या को लेकर उनकी पत्नी सोनिया को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने सोनिया पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

बेड पर मिला शव

मालूम हो कि बीते शनिवार की सुबह बीजेपी नेता का गोली लगा हुआ शव उनके घर में मिला था। बीजेपी नेता की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। शराब के नशे में बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जिसके बाद रात 3 बजे पत्नी मायके चली गई। सुबह 6 बजे बीजेपी नेता का शव बेड पर मिला।

जेल भेजी गई बीजेपी नेता की पत्नी

इस मामले में मृतक निशांक गर्ग के भाई ने उनकी पत्नी सोनिया के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद सोनिया को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मृतक निशांक की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

किया था प्रेम विवाह

बता दें कि भाजपा नेता निशांक गर्ग के पिता स्वर्गीय आनंद कुमार गर्ग है हालांकि वो उनके असली पिता नहीं है। उनके असली पिता का नाम स्वर्गीय राजेश गोयल है। आनंद कुमार गर्ग निशांक गर्ग के फूफा है, उनकी 5 बेटी हैं। जब निशांक 5 दिन के थे तभी उनके फूफा ने उन्हें गोद ले लिया था। फरवरी 2014 में निशांक गर्ग ने सोनिया प्रजापति से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से दोनों के परिजन खुश नहीं थे हालांकि बाद में उन्होंने ये शादी स्वीकार कर ली।

शराब के नशे में काटा पत्नी के बाल

निशांक गर्ग की पत्नी सोनिया ने पुलिस को दिये बयानों में बताया है कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। शुक्रवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान दोनों में मारपीट हुई और शराब की नशे में धुत निशांक ने पत्नी के बाल काट दिए। जिसके बाद वो स्कूटी से बाहर निकल गई। बता दें कि दोनों के 2 बच्चें हैं।

Latest news
Related news