लखनऊ। माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटर्स अभी पुलिस की गिरफ्त में है। इसी बीच इन शूटर्स ने खुलासा किया है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को मारते वक़्त इन्होने धार्मिक नारे क्यों लगाए थे। बता दें कि रिमांड के पहले दिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने […]
लखनऊ। माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटर्स अभी पुलिस की गिरफ्त में है। इसी बीच इन शूटर्स ने खुलासा किया है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को मारते वक़्त इन्होने धार्मिक नारे क्यों लगाए थे। बता दें कि रिमांड के पहले दिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हैरान करने वाले जवाब दिए।
माफिया अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस कस्टडी में गोलियों से भूनने वाले शूटर्स ने पुलिस को बताया कि गोली चलाते वक़्त उन्होंने जय श्री राम के नारे क्यों लगाए। शूटर्स का कहना था कि वे लोग मरने नहीं वहां पर मारने आए थे। वे लोग अपने डर पर काबू पाना चाहते थे, इस वजह से घटना को अंजाम देकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
वहीं दूसरी तरफ अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए FSL की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। उन्होंने बाइक गिराकर क्राइम सीन तैयार किया था। उस वक़्त न्यायिक जांच आयोग की टीम भी मौजूद थी।