लखनऊ। वाराणसी के चंदापुर गांव में चचेरे बड़े भाई की बरात जाने से एक दिन पहले सोमवार को सड़क हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई। घटना से हंसी-खुशी वाले घर में मातम पसर गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चंदापुर पुलिस चौकी के पास शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की, हालांकि चोलापुर थाने की पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ट्रक ने युवक को कुचला
चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर के रहने वाले सुभाष का दूसरे नंबर का पुत्र अंकित राम (23) BA फाइनल ईयर का छात्र था। वह फोटोग्राफी का काम भी करता था। मंगलवार को चचेरे भाई उपेंद्र की शादी थी। सोमवार को घर में भत्तवान था और पट्टीदार व रिश्तेदार जुटे हुए थे। अंकित घर से बाइक से सब्जी लेने निकला था। चंदापुर-आयर लिंक मार्ग पर ईंट लादे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अंकित ने ओवरटेक करने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर गिर गया। इसके बाद ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ तेजी से आगे बढ़ गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां का रोरो कर हुआ बुरा हाल
अंकित की मौत के बाद उसकी मां सीता देवी की हालत बेसुध जैसी थी। चाचा रमेश की तहरीर लेकर आक्रोशित लोगों को चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया।