Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • उत्तर प्रदेश: अतीक-अशरफ हत्या के बाद सीएम हाउस पर बैठकों का सिलसिला जारी, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश: अतीक-अशरफ हत्या के बाद सीएम हाउस पर बैठकों का सिलसिला जारी, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

लखनऊ। प्रयागराज में शनिवार रात से ही माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। सीएम योगी ने इस मामले को लेकर आज अपने सारे कार्यक्रमों के समय में परिवर्तन कर दिया है. साथ ही 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सभी के […]

Advertisement
  • April 16, 2023 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रयागराज में शनिवार रात से ही माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। सीएम योगी ने इस मामले को लेकर आज अपने सारे कार्यक्रमों के समय में परिवर्तन कर दिया है. साथ ही 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सभी के आने-जाने पर रोक लगाईं है. सुरक्षा की दृष्टि से सीएम योगी आज अपने लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर ही रहेंगे.

सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और हत्याकांड मामले में हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेशवासी अपना योगदान भी दे रहे हैं. आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी व क्षति न हो, इसका खास ध्यान रखें.

सीएम योगी- कानून के साथ खिलवाड़ न करे

बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कानून के साथ कोई खिलवाड़ न करें।

हत्या के बाद सीएम हाउस पर बढ़ी सुरक्षा

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार देर रात ही अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा बढ़ गई थी. वहीं, योगी के निवास पर मामले को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया था. इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस के डीजीपी आरके विश्वकर्मा और एडीजी प्रशांत कुमार भी मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे.


Advertisement