Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • कोर्ट परिसर में भारी हंगामा, मीडियाकर्मियों के साथ वकीलों ने की मारपीट, बुलाया गया आरएएफ

कोर्ट परिसर में भारी हंगामा, मीडियाकर्मियों के साथ वकीलों ने की मारपीट, बुलाया गया आरएएफ

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस कोर्ट में पहुंच गई है। मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट में माफिया के रिमांड को लेकर बहस जारी है। दूसरी तरफ वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की […]

Advertisement
  • April 13, 2023 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस कोर्ट में पहुंच गई है। मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट में माफिया के रिमांड को लेकर बहस जारी है। दूसरी तरफ वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की है। वहां कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट परिसर में वकील हंगामा कर रहे हैं। कई मीडियाकर्मियों ने तो वकीलों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। स्थिति को देखते हुए कोर्ट में आरएएफ को बुलाया गया है।

मांगी 14 दिन की रिमांड

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ आरोपी है। 23 मार्च को उसके खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने बी वारंट जारी कराया था। जिसके बाद उसे लेने पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। लेकिन किसी कारणवश उसे लाया नहीं जा सका था। हालांकि अब उसकी प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेशी हुई है। जहां पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग रखी है।


Advertisement