Sunday, November 24, 2024

UP: बरेली जेल में बंद अशरफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है पेशी, वापस लौटी प्रयागराज पुलिस

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में प्रयागराज पुलिस उसे बरेली जेल से लाने भी गई थी लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि आरोपी अशरफ की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जा सकती है। अशरफ को लेने बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस की टीम शनिवार दोपहर को वापस लौट गई है।

वापस लौटी प्रयागराज पुलिस

बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा जताए गए खतरे की वजह से पुलिस वापस लौटी है और अब इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई जा सकती है। मालूम हो कि प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से अशरफ का बी वारंट लिया था। अशरफ को प्रयागराज ले जाकर उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जाती लेकिन अब पुलिस वापस लौट गई है।

परिवार ने जताई थी खतरे की आशंका

उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी और बहन को उसकी जान जाने का खतरा सता रहा है। अशरफ की पत्नी और बहन का कहना है कि उसकी जान को खतरा है। अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा शनिवार को बरेली जिला जेल पहुंचीं। वहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ की पत्नी जैनब ने कहा कि उसके पति की जान को खतरा है। एक अधिकारी ने अशरफ को धमकी दी है कि उसे 2 हफ्ते के अंदर निपटा देंगे। इसके बाद उन्हें तीन दिन बाद ही बरेली से दोबारा प्रयागराज ले जाने की तैयारी हो रही है। उन्हें पुलिस के ऊपर भरोसा नहीं है। इस दौरान अशरफ की बहन और पत्नी ने कहा कि वे CM योगी से उमेश पाल हत्याकांड की न्यायिक या सीबीआई जांच की मांग करेंगी।

Latest news
Related news