Thursday, November 21, 2024

UP : अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की कल होगी कोर्ट में पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा प्रयागराज

लखनऊ। प्रयागराज के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के 2015 में हुए अपहरणकांड मामले में डॉन बबलू श्रीवास्तव को कल प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बबलू श्रीवास्तव ने बरेली सेंट्रल जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गुहार लगाई थी जिसे जिला जज कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सोमवार को होगी माफिया डॉन की पेशी

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की कल सोमवार को प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी होगी। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव का नाम प्रयागराज के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरण कांड से जुड़ा हुआ है। अब इसी मामले में माफिया डॉन को प्रयागराज जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहीं नहीं इस सिलसिले में बबलू श्रीवास्तव को कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली सेंट्रल जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

माफिया डॉन को सता रहा है जान का डर

दरअसल जानकारी के अनुसार बबलू श्रीवास्तव को बरेली से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज ले जाया जा रहा है। यहां प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को नैनी सेंट्रल जेल या फिर पुलिस लाइंस में रखा जा सकता है। सोमवार को बबलू श्रीवास्तव को गैंगस्टर स्पेशल जज विकास कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को इस दौरान अपनी जान का डर भी सता रहा है, जिसे लेकर उसने बरेली सेंट्रल जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गुहार लगाई थी। जिसे जिला जज कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके साथ ही जिला कोर्ट ने माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को 16 अक्टूबर के दिन बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में तलब किया था।

यह था पूरा मामला

बता दें कि प्रयागराज में सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी। 5 सितंबर 2015 की रात को जब पंकज महिंद्रा अपनी दुकान बंद करके कार से घर जा रहे थे उसी समय उन्हें अगवा कर लिया गया था। इसके बाद बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी। बदमाशों ने उनके बदले फिरौती के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग रखी थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए उन्हें फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में सकुशल बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि अब इसी मामले में माफिया डॉन को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Latest news
Related news