लखनऊ। 15 अप्रैल को हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी और उसके बाहर सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भी सीएम योगी की सुरक्षा में बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल सीएम योगी को Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
जांच के लिए आयोग का गठन
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। 2 महीने के भीतर आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा।
SC तक पहुंचा मामला
वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। हत्याकांड के एक दिन बाद यानी 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमे हत्या की पूर्व जज के नेतृत्व में जांच करने का अनुरोध किया गया है। वकील विशाल तिवारी ने याचिका में लिखा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में हुए सभी 183 एनकाउंटर की भी जांच होनी चाहिए।