Saturday, November 23, 2024

यूपी: अतीक के करीबियों के अवैध निर्माण पर आज नहीं होगी बुलडोजर कार्रवाई, शाइस्ता की याचिका पर सुनवाई आज

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आज बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जायेगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आज अतीक के करीबियों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई टाल दी है। बताया जा रहा है कि कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बाद अब कल कार्रवाई होगी।

बम बनाने में दक्ष है गुड्डू मुस्लिम

बता दें कि कल शूटर गुलाम क घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गयी थी। इसके बाद अब पुरामुफ्ती इलाके में गुड्डू मुस्लिम के घर पर कार्रवाई की जायेगी। गुड्डू मुस्लिम की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने का नोटिस आ चुका है। गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में दक्ष है। हाल ही में इस वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज आया है, उसमें गुडडू मुस्लिम को बम फेंकते हुए देखा गया है।

शाइस्ता की याचिका पर सुनवाई आज

इसके अलावा आज यानी की मंगलवार को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की याचिका पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। शाइस्ता भी इस हत्याकांड में नामजद है और उसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित है। अतीक की पत्नी के वकील आज कोर्ट में उसके अग्रिम जमानत के लिए दलील पेश करेंगे।

Latest news
Related news