Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • यूपी: प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, फिर फोन करके बोली- अभी भी न मरे तो फांसी लगा लेना

यूपी: प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, फिर फोन करके बोली- अभी भी न मरे तो फांसी लगा लेना

लखनऊ। यूपी के एटा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक प्रेमिका ने पहले अपने प्रेमी को घर बुलाया और फिर उसके कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई है। इतना ही नहीं प्रेमिका ने अस्पताल में अंतिम सांसे गईं रहे प्रेमी को फ़ोन […]

Advertisement
  • March 25, 2023 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के एटा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक प्रेमिका ने पहले अपने प्रेमी को घर बुलाया और फिर उसके कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई है। इतना ही नहीं प्रेमिका ने अस्पताल में अंतिम सांसे गईं रहे प्रेमी को फ़ोन कर कहा कि अगर तुम जहर से नहीं मरे हो तो फांसी लगाकर मर जाना।

परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता

इस मामले को लेकर यूपी पुलिस ने प्रेमिका, उसके पति , भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि प्रेमिका चित्रा एटा के नारायण नगर की रहने वाली थी। जबकि प्रेमी अंकित कुमार हाथरस का निवासी था। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन चित्रा के परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। उन्होंने चित्रा की शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत से कर दी। शादी के बाद भी चित्रा अपने प्रेमी अंकित से मिलती रही।

कहा- फांसी लगाकर मर जाना

अचानक एक दिन चित्रा अंकित को फ़ोन करके मिलने के लिए बुलाती है और उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे देती है। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अंकित की तबियत बिगड़ती है तो वह अपने भाई को फ़ोन करके बुला लेता है। उसे आनन-फानन में अस्पताल में मैनपुरी के जिला भर्ती कराया जाता है। वहीं इलाज के दौरान लड़की अंकित के नंबर पर फ़ोन करती है। अंतिम साँसे ले रहा अंकित फिर भी उसका फ़ोन उठाता है, तभी उधर से आवाज आती है कि अगर अभी तक इससे नहीं मरे हो तो फांसी लगाकर मर जाना और गुडबाय कहकर फ़ोन काट देती है। इसके बाद लड़के की मौत हो जाती है।

इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

वहीं इस घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई शैलेश ने चित्रा, उसके पति हेमंत और भाई अमित व सनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकित के भाई का कहना है कि चित्रा की ननिहाल हमारे गांव में ही है। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।


Advertisement