लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के परिवार ने उसके शव को लेने से साफ़ इंकार कर दिया है। यूपी STF द्वारा एनकाउंटर में मारे गए गुलाम के भाई राहिल ने सीएम योगी को सही ठहराते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई एकदम सही है। गुलाम ने जघन्य कार्य किया है, जिसका हम लोग समर्थन नहीं करते है। हमें उसका शव नहीं चाहिए। हमने अपनी पूरी बात थानाध्यक्ष को बता दी है। अगर कोई इस तरह का कृत्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?
चेहरा भी नहीं देखेगी मां
बता दें कि गुलाम के भाई राहिल और बूढ़ी मां का कहना है कि गुलाम ने पूरे परिवार को कलंकित कर दिया है, फैमिली में से कोई भी उसके जनाज़े में शामिल होने नहीं जाएगा। गुलाम की मां तो अपने बेटे का चेहरा तक नहीं देखना चाहती हैं।
नहीं आए किसी के परिजन
बता दें कि देर रात तक असद और गुलाम में से किसी के परिजन लाश को देखने तक नहीं आए। दोनों के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पाराशर की टीम ने रात करीब 9 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया, जो कि 5 घंटे तक चला। पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।