Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • यूपी: कानपुर वाले करौली बाबा का काला संसार, एक दिन के हवन के लिए लगेंगे 1 लाख 51 हज़ार रुपए

यूपी: कानपुर वाले करौली बाबा का काला संसार, एक दिन के हवन के लिए लगेंगे 1 लाख 51 हज़ार रुपए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के करौली बाबा आजकल सुर्ख़ियों में हैं। इनके ऊपर आरोप लगा है कि बाबा के चेलों ने नोएडा के डॉक्टर के साथ मारपीट की। जिसमें डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह खबर इतनी फ़ैल गई है कि अब बाबा की क्राइम कुंडली निकल कर सामने आ गई […]

Advertisement
  • March 22, 2023 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के करौली बाबा आजकल सुर्ख़ियों में हैं। इनके ऊपर आरोप लगा है कि बाबा के चेलों ने नोएडा के डॉक्टर के साथ मारपीट की। जिसमें डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह खबर इतनी फ़ैल गई है कि अब बाबा की क्राइम कुंडली निकल कर सामने आ गई है। पुलिस अब इनसे पूछताछ करने वाली है। बता दें कि करौली बाबा बहुत अमीर हैं। ये खुद को चमत्कारी बाबा मानते हैं, जिनके पास हर बीमारी का इलाज है। आइए जानते हैं बाबा के चमत्कारी हवन के बारे में , जिसके बाद इनके भक्त ठीक हो जाते हैं।

करौली बाबा का काला संसार

करौली बाबा उर्फ़ संतोष भदौरिया का आश्रम कानपुर में है। यह आश्रम करीब 14 एकड़ में फैला हुआ है। बताया जाता है कि यहां करीब 3500-5000 के लोग प्रतिदिन आते हैं। आश्रम में दिन-रात हवन होता है। हवन की किट आपको आश्रम से ही मिल जायेगी। इसकी कीमत 3500 रुपए है। यहां बाबा 9 हवन कराने की सलाह देते है, उस हिसाब से 31,500 की हवन किट आपको खरीदनी पड़ेगी। लेकिन यदि आप 9 दिन हवन नहीं करना चाहते हैं तो एक दिन में भी सही हो सकते है। इसके लिए आपको 1 लाख 51 हज़ार रुपए देने पड़ेंगे। अगर आपके ऊपर किसी का बुरा साया पड़ा है तो काला जादू से छुटकारा पाने के लिए आपको 2100 रुपए फीस देनी होगी। वहीं बाबा शीशे के बने हुए एक केबिन में बैठते हैं। जहां उनकी सुरक्षा में 5-6 गनर हमेशा मुस्तैद रहते हैं।


Advertisement