Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • यूपी: एसआईटी ने बांदा से लवलेश के 3 दोस्तों को उठाया, अब खुलेगा राज

यूपी: एसआईटी ने बांदा से लवलेश के 3 दोस्तों को उठाया, अब खुलेगा राज

लखनऊ। अतीक-अशरफ की हत्या के मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के तीन दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने बांदा से 3 लोगों को उठाया हैं। ये तीनों आरोपी लवलेश तिवारी के दोस्त हैं। ये कार्रवाई एसआईटी इंस्पेक्टर की अगुवाई में की गई है। तीनों दोस्तों को बांदा रेलवे स्टेशन […]

Advertisement
  • April 20, 2023 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अतीक-अशरफ की हत्या के मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के तीन दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने बांदा से 3 लोगों को उठाया हैं। ये तीनों आरोपी लवलेश तिवारी के दोस्त हैं। ये कार्रवाई एसआईटी इंस्पेक्टर की अगुवाई में की गई है। तीनों दोस्तों को बांदा रेलवे स्टेशन से उठाया गया हैं। इसके अलावा एसआईटी की टीम हमीरपुर और कासगंज भी पहुंची है। सूत्रों के अनुसार तथाकथित 3 पत्रकार लवलेश तिवारी को मीडिया की ट्रेनिंग दे रहे थे।

मारा गया माफिया

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद को मार गिराया था।


Advertisement