Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • यूपी: अतीक के साथ शूटर गुलाम को STF की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया

यूपी: अतीक के साथ शूटर गुलाम को STF की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। यूपी STF की टीम ने दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। यूपी STF की टीम ने जानकारी दी है कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व […]

Advertisement
  • April 13, 2023 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। यूपी STF की टीम ने दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। यूपी STF की टीम ने जानकारी दी है कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। बताया जा रहा है कि असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले है।

STF की टीम पर फायरिंग

STF ADG का कहना है कि झांसी के पास असद से पुलिस की मुठभेड़ हुई। उसने एसटीएफ की टीम पर गोली चलाई। झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए STF की टीम ने दोनों को मार गिराया।


Advertisement