Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • यूपी: शाइस्ता के मायके वाले फरार, घर में नहीं लगा है ताला, सारा सामान मिला बिखरा

यूपी: शाइस्ता के मायके वाले फरार, घर में नहीं लगा है ताला, सारा सामान मिला बिखरा

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आई है। इसी बीच खबर आई है कि शाइस्ता के मायके वाले भी अपने घर से फरार हो गए हैं। शाइस्ता के पिता हारून भी घर से फरार हैं, जबकि अतीक को दफ़नाने के दिन […]

Advertisement
  • April 18, 2023 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आई है। इसी बीच खबर आई है कि शाइस्ता के मायके वाले भी अपने घर से फरार हो गए हैं। शाइस्ता के पिता हारून भी घर से फरार हैं, जबकि अतीक को दफ़नाने के दिन वो मीडिया के सामने बोल रहे थे कि बहुत बीमार है। शाइस्ता के मायके में कोई नहीं है। पूरा घर खाली है। घर का सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ है। यहां तक की ताला भी नहीं लगा हुआ है।

शूटर लवलेश का परिवार भी गायब

बता दें कि शाइस्ता के ऊपर उमेश हत्याकांड में साजिश करने का आरोप है। उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम रख रखा है। लेकिन वो अब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आई है। दूसरी तरफ माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ को मारने वाले लवलेश तिवारी का परिवार भी गायब है। हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी का परिवार गायब हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि लवलेश का परिवार किराए के मकान में रहता था लेकिन अब सब लोग गायब हैं। वहीं पूरे मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।


Advertisement