लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई। वहीं शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस लगातार प्रयासरत है। अब यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी करनी शुरू कर दी है। उसे पकड़ने के लिए कौशांबी से पश्चिम बंगाल तक तलाश जारी है। बता दें कि शाइस्ता के कौशाम्बी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुंबई और पश्चिम बंगाल में छुपे होने की आशंका है। इस वजह से यूपी पुलिस इन सभी जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
जनाजे में भी नहीं आई
बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार है। शाइस्ता के ऊपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित है। अपने बेटे और पति की मौत पर भी शाइस्ता परवीन जनाजे में शामिल होने नहीं आई। पुलिस इस फ़िराक़ में थी कि बेटे और पति की मौत पर शाइस्ता उन्हें आखिरी बार देखने आयेंगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन वो आई ही नहीं।
इद्दत कर रही शाइस्ता
इस्लाम के नियम के मुताबिक अगर किसी औरत का पति मर जाता है तो औरत को इद्दत करना पड़ता है। शरीयत के अंदर इद्दत बेहद जरूरी है। औरत चाहे पुलिस कस्टडी में हो या कैसी भी स्थिति का सामना कर रही हो। उसका इद्दत करना अत्यंत आवश्यक है। इस नियम का पालन करना इस्लाम में जरूरी होता है। पति अतीक की मौत के बाद शाइस्ता परवीन को भी इद्दत करना पड़ेगा।