लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से एक चिट्ठी वायरल हो रही है। जिसमें शाइस्ता ने योगी सरकार के एक मंत्री पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है। शाइस्ता परवीन के नाम से वायरल हो रही इस चिट्ठी में यह आरोप लगाया गया है कि उमेश पाल की हत्या राज्य सरकार के काबीना मंत्री की ओर से की गई साजिश के तहत हुई है।
सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि यह चिट्ठी 27 फरवरी को लिखी गई थी। जिसे शाइस्ता ने सीएम योगी के नाम लिखा था। उसने इसमें लिखा है कि उसके बेटे बेकसूर हैं। उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। शाइस्ता ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने विरोधियों से मेरे पति और देवर की हत्या की सुपारी ली हैं।
जताई थी हत्या की आशंका
इस लेटर में शाइस्ता ने सीएम योगी से उमेश पाल मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके अलावा यह आशंका जताई थी कि भविष्य में उसके पति, देवर और बेटों की हत्या हो सकती है। शाइस्ता ने पत्र में कहा है कि एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे को शूटर बताया जा रहा है, जबकि यह आरोप निराधार है।
मारे गए शाइस्ता के पति, देवर और बेटे
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद को मार गिराया था।