Friday, September 20, 2024

यूपी: अतीक की संपत्ति हड़प रही शाइस्ता ! एसटीएफ के हाथ लगा बड़ा सुराग

लखनऊ। एसटीएफ और यूपी पुलिस को एक बड़ी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद से उसकी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन उसके नाम पर दर्ज संपत्ति और कंपनियों को लगातार अपने कब्ज़े में ले रही है।

कौन कर रहा शाइस्ता की मदद

दरअसल एसटीएफ और यूपी पुलिस को अतीक के हरियाणा, दिल्ली और मुंबई की कंपनियों के बारे में पता चला है। इन कंपनियों के चार्टेड अकाउंटेंट शाइस्ता परवीन को मदद पहुंचा रहे है। उनके सहयोग से फरार होने के बाद भी शाइस्ता अतीक के संपत्तियों को अपने नाम पर करवा रही है।

बढ़ाई जायेगी ईनाम राशि

बता दें कि एसटीएफ की टीम फरार शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को पकड़ने के लिए कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अब शाइस्ता पर ईनाम राशि बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है। बता दें कि शाइस्ता परवीन पर ईनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया था। जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख करने की तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी नामजद आरोपी है।

Latest news
Related news