लखनऊ। आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पुत्र का पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में आरोपी पुत्र घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने 2 बोरी गेहूं चोरी कर बेच दी थी, जिस वजह से माता-पिता ने डांट लगा दी। इससे युवक नाराज हो गया और उसने ट्रिपल मर्डर कर दिया। आरोपी युवक ने नाराज होकर न सिर्फ अपने माता-पिता को बल्कि अपनी बहन को भी कुल्हाड़ी से मारकर काट डाला।
गन्ने के खेत में छुपाया कुल्हाड़ी
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी राजन सिंह ने दो बोरी गेंहू बेच दिया था। जिस वजह से माता-पिता ने फटकार लगाई। जिसके बाद शनिवार की देर रात उसने कुल्हाड़ी से पहले अपने पिता पर प्रहार किया। मां बीच बचाव करने गई तो उसने मां के ऊपर भी कुल्हाड़ी चला दी। अपनी छोटी बहन को भी मार दिया। घर में बची एकमात्र बड़ी बहन डरकर अपने चाचा के यहां चली गई। मां, बाप और बहन को मारकर आरोपी युवक ने अपने कपड़े बदले और कुल्हाड़ी को गन्ने की खेत में छुपा दिया।
एसपी ने दी ये जानकारी
एसपी ने जानकारी दी कि आरोपी युवक को पकड़ने में पुलिस की दो टीमें लगी हुई थी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बनवारी वीर मंदिर के नजदीक पुलिस ने उसे घेर लिया तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसकी एक गोली राजन सिंह को जाकर लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।