लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाना महंगा पड़ा। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल मुरादाबाद के एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज
मामला मुरादाबाद के कुंदरकी का बताया जा रहा है। जहां से झोलाछाप हकीम यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान का पुलिस वर्दी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। थाने के सब इंस्पेक्टर ने इस मामले में कहा कि आरोपी अब्दुल्ला पठान ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फरार है झोलाछाप हकीम
बता दें कि यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान नारियल को हाथों से फोड़ने, बस को रोकने और ट्रक को शरीर से बांधकर खींचने की वजह से इतना फेमस हो गया कि उनसे अपना दवाखाना खोल लिया। झोलाछाप बनाकर लोगों की बीमारियों का इलाज करने लगा। उसने पहलवान खली के साथ वीडियो बनायीं थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कुंदरकी पुलिस का कहना है कि अब्दुल्ला पठान अपने साथ हमेशा पहलवान रखता है। हालांकि अभी वो फरार है।
Mukhtar Ansari: माफिया मुख़्तार को 10 साल की सजा, 5 लाख जुर्माना भी लगा