Thursday, September 19, 2024

यूपी: नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने माफियाओं को चेताया, कहा- कर देंगे सबको खत्म

लखनऊ। यूपी के नए DGP आरके विश्वकर्मा को बनाया गया है। वे आज से प्रदेश के DGP का चार्ज संभालेंगे। उन्हें पूर्व DGP डीएस चौहान की जगह पर कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया हैं। बता दें कि DGP डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो गया है।

माफियाओं को करेंगे खत्म

बता दें कि राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं। वर्तमान डीजीपी डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद आरके विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक DGP बनाया गया है। वहीं कार्यभार संभालते ही नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। DGP आरके विश्वकर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के माफियाओं को चेताया और कहा कि उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा कि यूपी से माफियाओं को खत्म करेंगे। असहाय, गरीबों और महिलाओं के लिए कार्य करेंगे। यूपी पुलिस को और भी मॉडर्न बनाएंगे।

पुलिस के हर सदस्य ने बहाया खून-पसीना

वहीं पूर्व डीजीपी डॉ डीएस चौहान ने कहा कि हमने जनता के पास जानकारी पहुंचाई है। पुलिस के अच्छे कार्यों को लोगों तक पहुंचाया हैं। पुलिस अफसरों ने इसमें बहुत सहयोग किया हैं। पुलिस के हर सदस्य ने इसके लिए खून-पसीना बहाया हैं। हर पुलिस कर्मी ने बेहतर काम किया है।

Latest news
Related news