Thursday, November 21, 2024

UP: अफसरों के बीच जिंदा जली मां-बेटी, लोगों ने लेखपाल पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जानिए पूरी घटना

लखनऊ। कानपुर देहात के चालहा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जमीन से कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम के सामने मां और बेटी जिंदा जल गई। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है। विपक्ष आरोप लगा रहा कि धवस्तीकरण से आहत होकर मां और बेटी ने अपनी जान दे दी।

गृह स्वामी और रुरा इंस्पेक्टर भी आग में झुलसे

घटना कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव की है। जमीन से कब्जा हटाने आई पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने ही झोपड़ी के अंदर मां और बेटी ने आग लगा ली। दोनों को गृह स्वामी और रुरा इंस्पेक्टर ने बचाने की कोशिश, इसमें वो दोनों भी झुलस गए लेकिन बचा नहीं पाए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

गुस्साए लोग ने लेखपाल पर किया कुल्हाड़ी से हमला

गुस्साई भीड़ ने लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अफसरों की टीम को गांव से खदेड़ दिया, बाकी बचे लोग डर के भाग गए। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम, रुरा इंस्पेक्टर, तहसीलदार व लेखपाल समेत 10 लोगों को हत्या का आरोपी मानते हुए केस दर्ज करवाने की मांग की हैं, अन्यथा शवों को नहीं उठने दे रहे। मंडलायुक्त, आईजी और डीएम ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

हैंडपंप और धार्मिक चबूतरा तोड़ने का आरोप

मामले को लेकर झोपड़ी के मालिक कृष्ण गोपाल का कहना है कि टीम कब्जा हटाने आई थी, इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। उनकी पत्नी प्रमिला और बेटी शिवा अंदर सो रही थी। इस अग्निकांड से वो जिंदा जल गई। कृष्ण गोपाल ने राजस्व विभाग की टीम पर हैंडपंप और धार्मिक चबूतरा तोड़ने का भी आरोप लगाया है।

मां-बेटी ने खुद लगाई आग

वहीं इस घटना को लेकर डीएम नेहा जैन का कहना है कि कृष्ण गोपाल ने ग्राम समाज की गाटा संख्या 1642 की जमीन पर कब्जा कर रखा था। गांव वालों ने इसकी शिकायत की, जिसपर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसडीएम पुलिस की टीम के साथ कब्जा हटाने गई तो मां और बेटी वहां बनी झोपड़ी के अंदर चली गई और खुद को आग लगा ली। इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

विपक्ष के निशाने पर सरकार

वहीं समाजवादी पार्टी ने इस घटना को हत्या करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने भी इस घटना की वीडियो शेयर करते हुए इस हादसे पर सवाल खड़े किए है।

Latest news
Related news