लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में नामजद होने के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस की टीमें कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अतीक की पत्नी अभी तक […]
लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में नामजद होने के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस की टीमें कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अतीक की पत्नी अभी तक गिरफ्त में नहीं आ पाई। वहीं आज शाइस्ता परवीन गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी।
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया था। बाद में पुलिस ने इस मुक़दमे में अतीक के बेटे असद का नाम भी जोड़ दिया। इस घटना के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है। उसके ऊपर अब पुलिस ने 25000 के इनाम की घोषणा की है। जबकि असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले से ही ढाई लाख का इनाम घोषित है।
वहीं अब अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इससे पहले अपने उसने अपने दोनों नाबालिग बेटों समेत परिवार के अन्य सदस्यों के लिए हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस दाखिल किया था। बता दें कि अतीक अहमद का परिवार राज्य का पहला ऐसा परिवार है, जिसके अधिकांश सदस्यों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है।