लखनऊ। उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा काट रहा माफिया अतीक अहमद प्रयागराज पहुंच चुका है। कड़ी सुरक्षा- व्यवस्थता के बीच अतीक को प्रयागराज लाया गया है। साबरमती जेल से माफिया अतीक को नैनी जेल लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में कल कोर्ट में उसकी पेशी होगी। रगड़े जा रहे है […]
लखनऊ। उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा काट रहा माफिया अतीक अहमद प्रयागराज पहुंच चुका है। कड़ी सुरक्षा- व्यवस्थता के बीच अतीक को प्रयागराज लाया गया है। साबरमती जेल से माफिया अतीक को नैनी जेल लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में कल कोर्ट में उसकी पेशी होगी।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में सुनवाई के लिए यूपी लेकर आया गया है। यूपी आते वक़्त रास्ते में मीडिया से बात करते हुए अतीक ने कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। अब बस रगड़ा जा रहा है। उसने ये भी कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में उसका कोई हाथ नहीं है।
अतीक के गुर्गे के घर पर ED की छापेमारी हुई है। ईडी ने एकसाथ अतीक के कई गुर्गों के घर पर छापेमारी की है। जफर खान,गुलफुल,खान शौलत हनीफ सहित कई गुर्गों के घरों पर छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि इसके पास करोड़ों का अवैध साम्राज्य है।